सासाराम: थनुआ गांव में जय माल के समय हॉर्स फायरिंग में एक व्यक्ति की गोली लगने से हुई मौत
तनुजा गांव में बीते रात शादी समारोह में जय माल के क्रम में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सासाराम के सदर अस्पताल में सोमवार को पोस्टमार्टम करने के लिए शव को लाया गया है।