काशी के 56 विनायकों में से एक चिंतामणि गणेश जी ने लंबोदर गणेश कहा जाता है। जो केदारघाटी पर स्थित है या काशी का पहला मंदिर है जहां पर पूरे परिवार के साथ गणेश जी विराजमान है। मंदिर में रिद्धि सिद्धि शुभ लाभ की प्रतिमाएं स्थापित है मानता है कि सभी समस्याओं का गणेश जी का दर्शन करने से मुक्ति मिलती है।