मोहखेड़: सिंगापुर में चित्ती सांप को सड़क पार करते देख मचा हड़कंप, वीडियो वायरल
आज दिन रविवार 20 अक्टूबर2:00 बजे मोहखेड़ के अंतर्गत ग्राम सिंगापुर में मेन रोड मिली जानकारी के मुताबिक विशालकाय चित्ती सांप रोड पर करते हुए नजर आया जिसका वीडियो वायरल हुआ है देखने के लिए लोगों की भीड़ मौके स्थल पर देखने को मिली सर्प मित्र द्वारा कई देर की मंशाकत के बाद चित्ती को पकड़ा गया और पुनर्वास के लिए जंगल में छोड़ा।