सिधौली: कस्बा सिधौली में नशे में धुत एक व्यक्ति की नाले में डूबने से हुई मौत, परिजनों में शोक की लहर
सिधौली में मंगलवार दोपहर एक दुखद घटना सामने आई। नगर क्षेत्र में 45 वर्षीय अनिल भंडारी की नाले में गिरने से मौत हो गई। अनिल सिधौली-मिश्रित मार्ग पर डाक बंगले के पास पंचर की दुकान चलाते थे।घटना के समय अनिल नशे की हालत में नाले के पास बैठे हुए थे। वह असंतुलित होकर नाले में गिर गए। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे।