टाटगढ़: सारोठ मेले में बिछड़े तीन बच्चों को परिजनों से मिलवाया गया
Tatgarh, Ajmer | Sep 17, 2025 टॉडगढ़ सारोठ। बुधवार शाम 4 बजे जानकारी अनुसार स्थानीय मेले में सोमवार को भीड़ के बीच तीन छोटे बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए। इस दौरान मेला कमेटी के सदस्य कालू सिंह ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चों को सुरक्षित उनके-अपने पिता के सुपुर्द किया। कालू सिंह पिता दल्ला सिंह निवासी सारोठ ने बताया कि मेले में भीड़भाड़ के बीच बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दी