ऊंचाहार: हटवा गांव में अमेरिका से आए संत के साथ लोगों ने किया हवन पूजन, संस्कृति व सनातन का प्रचार
अमेरिका में 25 वर्षों से अप्रवासी भारतीय के तौर पर सन्यासी का जीवन जी रहे अनल जी महाराज की भारतीय सनातन संस्कृति यात्रा के पहले चरण में शनिवार को क्षेत्र के हटवा गांव में ग्रामीणों के साथ हवन पूजन कर विकारों की आहुति दी गई।उन्होंने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य भारत देश में सनातन संस्कृति व अघ्यात्म का प्रचार कर लोगों को जागृत करना है।