सोनबरसा: भूतही रैन में महिलाओं के लिए विशेष मेला, महावीरी झंडोत्सव का तीसरा दिन रंगीन रहा
सोनबरसा प्रखंड के भूतही रैन में महावीरी झंडोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को झंडा पूजा समिति ने महिलाओं के लिए विशेष मेले का आयोजन किया। मेला महिला सशक्तिकरण की मिसाल बना, जहां भारी संख्या में महिलाएं खरीदारी में व्यस्त रहीं। बच्चों और पुरुषों ने भी झूले व दुकानों का आनंद लिया। श्रद्धालुओं ने बजरंगबली की प्रतिमा और महावीरी झंडा पर प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद मांगा। मे