उदयपुर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के अलीपुरा-कृष्णपुरा में घर में घुसे पैंथर को वन विभाग की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज कर काबू में ले लिया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। पैंथर को पिंजरे में बंद कर वन विभाग अपने साथ ले गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।