डुमरी: डुमरी नवाडीह भिखारिएट के तत्वाधान में चर्च परिसर में तीन दिवसीय क्रूसवीर संपन्न
Dumri, Gumla | Oct 26, 2025 डुमरी नवाडीह भिखारिएट के तत्वाधान में चर्च परिसर में आयोजित तीन दिवसीय क्रूसवीर रैली रविवार को क्रूसवीर झंडा उतराने के साथ ही संपन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि फादर ब्यातुष किंडो ने कहा कि आपलोग क्रूस के वीर हो। प्रतियोगिता में हीरो के जैसा भाग लिया और आपलोगों ने प्रतियोगिता में अपना अपना अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया।