जलडेगा: सेवन डेज एडवांसिट स्कूल टोनिया में वार्षिक सेमिनार का आयोजन, बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
जलडेगा प्रखंड के टाटी स्थित सेवन डेज एडवांसिट स्कूल टोनिया में वार्षिक सेमिनार का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओपी प्रभारी सजल धान द्वारा फीता काट कर किया गया तथा विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं माल्यार्पण कर किया गया,इस दौरान ओपी प्रभारी सजल धान ने विद्यार्थियों को पठन-पाठन के साथ खेल कुद में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।