बिलासपुर सदर: हिमाचल में 1 नौसेना एनसीसी इकाई का ‘शतुद्री वंदन’ सेलिंग अभियान शुरू, चार राज्यों के 70 एनसीसी कैडेट्स भाग लेंगे
हिमाचल में 1 नौसेना एनसीसी इकाई का ‘शतुद्री वंदन’ सेलिंग अभियान शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश की 1 नौसेना एनसीसी इकाई बिलासपुर द्वारा बहुप्रतीक्षित ‘शतुद्री वंदन’ सेलिंग अभियान का शुभारंभ किया गया। इस विशेष कैंप का नेतृत्व इकाई के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर सज्जन कुमार कर रहे हैं। इस अभियान में चार राज्यों से 70 एनसीसी कैडेट्स ने रिपोर्ट किया है।