बिंद्रानवागढ़ गरियाबंद: गरियाबंद के देवभोग ब्लॉक में पीएम आवास योजना में प्रगति लाने के लिए डूमरपीटा की महिला सरपंच की अनूठी पहल
एंकर_गरियाबंद के देवभोग ब्लॉक में पीएम आवास योजना में प्रगति लाने डूमरपीटा की महिला सरपंच ने एक अनूठी पहल किया है। एमए और बीएड की डिग्री ले चुकी सरपंच रोशनी प्रधान ने आवास निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने उन हितग्राहियों को पंखे भेट कर रही है जो जल्द निर्माण कर रहे।साथ ही निर्माण सामग्री ,राजमिस्त्री की जरूरतों को भी पूरा