कटनी नगर: कोतवाली के पास व्हील लॉक लगने पर भड़का दबंग, अधिकारियों के नाम गिनाकर नौकरी से निकलवाने की धमकी दी, वीडियो वायरल
कोतवाली थाने के पास नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करना एक व्यक्ति को इतना नागवार गुजरा कि उसने न सिर्फ नियमों को चुनौती दी,बल्कि अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी कथित पहुंच और पावर का डर दिखाना शुरू कर दिया।घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।शनिवार दोपहर 3 बजे कोतवाली थाने के पास वाहन क्रमांक MP21 ZA 0452 के मालिक श्याम सुंदर पाण्डे के