भरथना: भरथना के असफपुर गाँव में संदिग्ध हालात में मजदूर की मौत, रस्सी से बांधकर मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
भरथना कोतवाली क्षेत्र के असफपुर गाँव में संदिग्ध परिस्थिति में 45 वर्षीय मजदूर पिंटू यादव की मौत से सनसनी फैल गई। मृतक के मौत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पिंटू यादव के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की जा रही है।वीडियो सामने आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।