जयनगर: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ एतवारी छठ संपन्न
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही एतवारी छठ लोक आस्था महापर्व एतवारी छठ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही रविवार को संपन्न हो गया। छठ व्रती पूरे आस्था के साथ रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर क्षेत्र में शांति के साथ-साथ सुख और समृद्धि मांगी। रविवार की संध्या प्रखंड के परसाबाद, तेतरोन, बाघमारा, मधवा