कराहल: कराहल में निकली चुनरी यात्रा, नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन
श्योपुर। आदिवासी विकासखंड कराहल में सोमवार को शाम 05 बजे नवरात्र उत्सव के उपलक्ष्य में सप्तमी को मा कात्यायिनी माता के मंदिर से पनवाड़ा की मां अन्नपूर्णा के दरबार तक चुनरी यात्रा निकाली गई जिसमें हजारो की संख्या में श्रृद्धालु मौजूद रहे, इस मौके पर पूर्व वनमंत्री रामनिवास रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक भूषण ने भी चुनरी यात्रा में सहभागिता की।