बज्जू थाना क्षेत्र के नगरासर गांव में रविवार देर रात घर के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित दिनेश पुत्र माणकाराम विश्नोई निवासी नगरासर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि 23 जनवरी 2026 की रात करीब 1 से 2 बजे के बीच उसकी मोटरसाइकिल RJ43 SA5481 घर के बाहर खड़ी थी। रामनिवास व कमल मोटरसाइकिल ले गए।