सतना जिले में पब्लिक ऐप की खबर का बड़ा असर हुआ है। SDM ने घूसखोर पटवारी को निलंबित कर दिया है। दरअसल, पटवारी ने जमीन का पट्टा और ऋण पुस्तिका देने के एवज में एक परिवार से 15 हजार रुपये की मांग की थी। जिसे पब्लिक ऐप खबर ने प्रमुखता से दिखाया था। एसडीएम ने पटवारी शिवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रघुराजनगर तहसील मुख्यालय में अटैच किया है।