पब्लिक ऐप की खबर का हुआ असर, जिले में घूस लेने वाले पटवारी को किया गया निलंबित; वीडियो आया था सामने
Kothi, Satna | Apr 15, 2025 सतना जिले में पब्लिक ऐप की खबर का बड़ा असर हुआ है। SDM ने घूसखोर पटवारी को निलंबित कर दिया है। दरअसल, पटवारी ने जमीन का पट्टा और ऋण पुस्तिका देने के एवज में एक परिवार से 15 हजार रुपये की मांग की थी। जिसे पब्लिक ऐप खबर ने प्रमुखता से दिखाया था। एसडीएम ने पटवारी शिवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रघुराजनगर तहसील मुख्यालय में अटैच किया है।