हनुमना: फसल नुकसान पर बरही गांव के किसान ने गीत गाकर सरकार से लगाई गुहार, गीत वायरल
Hanumana, Rewa | Nov 1, 2025 हनुमना तहसील क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से हुई फसल नुकसान को लेकर बरही गांव निवासी किसान राजेश द्विवेदी ने गीत के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगाया है।किसान का गया हुआ गीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। किसान राजेश द्विवेदी ने खेत में खड़े होकर अपने दोनों हाथ से बारिश में नष्ट हुई फसल दिखाते हुए गीत गाकर सरकार से मदत की गोहार लगाया है।