बेहदव्यस्त चौराहे गोला का मंदिर पर उस समय शनिवार रात 9बजे अफरा तफरी मच गई जब नशे में धुत एक विकलांग व्यक्ति ने सड़क पर बैठकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया उसने इस भीषण कड़ाके की सर्दी में अपने कपड़े भी उतार कर फेंक दिए बीच सड़क पर बैठने के कारण ट्रैफिक काफी देर तक जाम रहा बाद में कुछ लोगों और 112 के जवानों ने इस युवक को जबरन गाड़ी में बैठाया और थाने ले गए।