उमरेठ: उल्लास नव भारत साक्षरता परीक्षा में शामिल हुए नव साक्षर, कन्हरगांव जन शिक्षा केंद्र में हुई परीक्षा
उल्लास नव भारत परीक्षा का आयोजन शनिवार को किया गया। शनिवार को पांच बजे जनशिक्षक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि जन शिक्षा केन्द्र कन्हरगाँव के शासकीय माध्यमिक शाला खंसवाड़ा, शासकीय माध्यमिक शाला मानकादेही कलाँ, शासकीय प्राथमिक शाला हिरपवाड़ा, शासकीय प्राथमिक शाला चारगाँव, शासकीय प्राथमिक शाला बिछियाघाटी में परीक्षा का आयोजन किया गया।