शनिवार की शाम 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक एसपी शामली एनपी सिंह ने बताया कि आपरेशन सवेरा के तहत झिंझाना थाना पुलिस ने 2 नशा तस्करों के रूप में बुढनपुर सहारनपुर निवासी दानिश और बसेड़ा कैराना निवासी मुस्तफा को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से करीब ₹54 लाख अनुमानित कीमत की 267 ग्राम स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की गई है। केस दर्ज किया गया है।