परवलपुर थाना क्षेत्र के भासिंगपुर गांव से पूर्व के शराब केस के मामले में एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला भासिंनपुर गांव निवासी ब्लू मांझी की पत्नी बासमती देवी है। इस मामले में परवलपुर थाना अध्यक्ष ने गुरुवार की दोपहर 2:30 बजे दी जानकारी उन्होंने कहा कि पूर्व के शराब के इसके मामले में फरार चल रही महिला बासमती देवी को घर से गिरफ्तार किया