मथुरा डिपो की एक नई बस मथुरा से माना गढ़ी चल रही थी,गुरुवार की रात को बस का सफर पूरा होने के बाद चालक ने बस को गांव मिठोली में खड़ा कर दिया,सुबह जब चालक बस लेने आया तो देखा पूरी बस जलकर नष्ट हो चुकी है।इसकी सूचना पर आज दोपहर एक बजे करीब रोडवेज के आगरा और मथुरा के अधिकारी वहां पहुंचे,और जांच में पाया कि किसी ने बस को स्टार्ट करने का प्रयास भी किया है।