कर्वी: भदई अमावस्या में ट्रैफिक चौराहे से बेड़ी पुलिया तक लगा लंबा जाम
आज शनिवार को दोपहर भाद्रपद अमावस्या के चलते वाहनों की लंबी कतार ने महाकुंभ के दौरान उमड़ने वाली वाहनों के जाम की यादें ताजा कर दी है। ट्रैफिक चौराहे से लेकर बेड़ीपुलिया तक वाहनों का लम्बा रेला आज कर्वी शहर में देखने को मिला है,