चानन: चानन अंचल कार्यालय में राजस्व महाअभियान के 5064 में से 2500 आवेदन अपलोड
ADM नीरज कुमार के निर्देशानुस चानन अंचल में राजस्व महा अभियान में प्राप्त आवेदनों को युद्ध स्तर पर अपलोड किया जा रहा है.बुधवार अपराह्न 5:15 बजे राजस्व कर्मचारी दीपेंद्र कुमार ने बताया कि राजस्व महा अभियान के तहत चानन प्रखंड में आयोजित शिविर में कुल 5064 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 2500 आवेदन को अपलोड किया गया है. शेष आवेदन स्कैन कर रखा गया है.