गुन्नौर: गांव कैल के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए
बबराला थाना क्षेत्र के आगरा मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर गांव कैल के समीप शनिवार रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी बबलू उसकी बहन शारदा और छत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर में भर्ती कराया।