सोनीपत: सोनीपत में टूटी सड़कों की समस्या को लेकर जिला पार्षद संजय बड़वासनिया का सेक्टर-23 चौक पर प्रदर्शन
सोनीपत शहर व ग्रामीण क्षेत्र में टूटी सड़कों की समस्या को लेकर जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने मंगलवार को सेक्टर-23 चौक पर अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। वह अपनी गाड़ी पर बैठकर टूटी सड़क के बीच में हनुमान चालीसा पढ़ने लगे और भगवान से प्रार्थना की कि आम जनता की सुरक्षा करें, क्योंकि अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं और घटिया सामग्री से सड़कें बनवाई जा रही हैं।