कोटकासिम: कोटकासिम क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी, निगम को ₹4.98 लाख का नुकसान, कनिष्ठ अभियंता ने कराया मामला दर्ज
Kotkasim, Alwar | Sep 14, 2025 कोटकासिम उपखंड में हाल के दिनों में ट्रांसफार्मर चोरी की कई घटनाएं सामने आई है।इन घटनाओं में 6 कृषि कनेक्शन के लिए लगे ट्रांसफार्मर के कोयल और तेल चोरी होने से निगम को करीब 4.98 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।कनिष्ठ अभियंता ने रविवार शाम 6 बजे बताया कि चोरी की घटनाएं अगस्त और सितंबर महीने में क्षेत्र के शेरपुर बड़सरा गंगापुरी और कानी तिगांव गांव में हुई है।