महेशपुर: महेशपुर सोनारपाड़ा में रेस्क्यू टीम ने कोबरा सांप का किया रेस्क्यू, सुरक्षित जंगल में छोड़ा
महेशपुर थाना क्षेत्र के सोनारपाड़ा गांव निवासी राजेश शेख के आवास पर शनिवार देर रात को एक कमरे में कोबरा सांप देखकर घर सहित पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार राजेश शेख अपने परिवार के साथ घर पर ही था. देर रात को सांप की फुंकार की आवाज सुनाई दी. वही राजेश शेख ने देखा कि उसके कमरे के कोने में एक विशाल कोबरा बैठा है.