शाजापुर: उकावता चौकी के पास NH52 पर दो बाइक की टक्कर, दोनों सवार घायल, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल
उकावता चौकी के पास NH52 पर दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमे दोनों बाइक सवार घायल हो गए ।सूचना मिलने पर डायल112ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है एक बाइक पर सवार पति पत्नी अशोक नगर से इंदौर जा रहे थे और तभी इदरीश नाम का व्यक्ति बाइक पर सवार होकर उकावता जोड़ पर अचानक तेज रफ्तार सड़क पर आ गया और उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी