दरभंगा: कटहलबाड़ी में रेलवे ओवरब्रिज की टूटी रेलिंग खतरे को दे रही न्योता, किसी का ध्यान नहीं
दरभंगा के कटहलबाड़ी में बने रेलवे ओवरब्रिज का रेलिंग विगत कुछ दिन पूर्व अज्ञात वाहन के द्वारा तोड़ दिया गया। जिसके बाद टूटा हुआ रेलिंग खतरे को न्योता दे रहा है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला रविवार को दोपहर 1:00 बजे। वही जब इस संदर्भ में वार्ड 15 के पार्षद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पत्राचार किया जा रहा है और जल्द ही से ठीक कर दिया जाएगा।