डुमरांव: नया भोजपुर: RD और FD के नाम पर गरीब मजदूरों के ₹1.8 करोड़ के गबन मामले में दर्जनों लोगों ने थाने में किया आवेदन
Dumraon, Buxar | Jan 7, 2026 नया भोजपुर में संचालित भोजपुर जदीद पैक्स (कोऑपरेटिव बैंक) से जुड़े कथित गबन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वर्षों से अपनी मेहनत की कमाई इस पैक्स बैंक में जमा करने वाले दर्जनों खाताधारकों ने अब सामूहिक रूप से नया भोजपुर थाने में बुधवार की दोपहर 2 बजे लिखित शिकायत दर्ज कराई है।