कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में पुलिस ने बाईक पर सवार दो युवकों को चिट्टे के साथ धर दबोचा। जानकारी के अनुसार मंडी-भराड़ी में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पल्सर बाईक पर सवार दो युवकों को जांच के लिए रोका। बाईक पर सवार घुमारवीं के गाहर गांव का अश्वनी और दधोल का उत्कर्ष पुलिस की चेकिंग देखकर घबरा गए। संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर चिटटा पाया गया।