पताही: रूपणी मठ गांव में करेंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पताही थाना क्षेत्र के रुपनी मठ गांव में सोमवार को करंट की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रुपनी मठ गांव निवासी लालबाबू बैठा के पुत्र रजनीश कुमार के रूप में हुई है। रजनीश सोमवार को गांव के पाण्डेय टोला सरेह में बच्चों के साथ बकरी चराने गया था। इसी दौरान खेत के पास लगे 33 हजार वोल्ट के विद्युत पोल में करंट प्रवाहित था।