साईं खेड़ा: नगर साईं खेड़ा में 31 प्रतिमा विराजमान दुर्गा मां के भक्त कर रहे दर्शन
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला नगर परिषद साईं खेड़ा क्षेत्र में 31 दुर्गा माता रानी की मूर्तियां विराजमान हुई है नवरात्रि की मौके पर जानकारी मुताबिक शुक्रवार के रात्रि में हमने जानकारी ली भक्ति धूमधाम से नवरात्रि मना रहे हैं अलग-अलग समितियां द्वारा नवरात्रि के मौके पर 31 प्रतिमा माता रानी की विराजमान की गई है बड़ी संख्या में भक्ति दर्शन करने पहुंच रहे।