खालवा: पुलिया से टकराकर चार पहिया वाहन में लगी आग, जलकर हुआ खाक
सुंदरदेव फाटे पर गुरुवार सुबह पांच बजे के लगभग वाहन मे आग लगने से वाहन पुरी तरह जलकर ख़ाक हो गया। जानकारी देते हुए मालिक नरेश पिता वाल्मीकि लोहकरे निवासी बरुद अमरावती ने बताया की मे बरुद से पपीता लेने के लिए बुरहानपुर जा रहा था। तभी वन्य प्राणी को बचाने मे गाडी पुलिया से टकरा गई जिससे आग लग गई। खालवा थाने आकर सूचना दी। यह जानकारी गुरुवार सुबह 10:20 पर मिली