संगरिया: कीकरवाली ग्राम पंचायत में सरसों की मिनी कीट का वितरण किया गया
ग्राम पंचायत किकरवाली में सोमवार दोपहर बाद डेढ़ बजे सरसों बीज की मिनी कीट का वितरण किया गया। वार्ड पंच प्रेम कोटि ने बताया कि मिनी कीट का वितरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया गया। आज 150 मिनी कीट का वितरण लघु सीमांत कृषक, महिला कृषकों को किया गया। इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक जितेंद्र पाल, पटवारी आकाश मीणा व गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।