संगरिया: वार्ड 32 में पेयजल आपूर्ति में गड़बड़ी, वार्ड वासियों ने दिया ज्ञापन
वार्ड 32 की गलीयो में कई दिनों से पेयजल आपूर्ति की कमी चल रही है । देवेंद्र भोबिया ने बताया कि कई बार शिकायत करने पर भी लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। आज मंगलवार को दोपहर एक बजे पानी आपूर्ति दुरुस्ती की मांग लेकर वार्डवासियों ने एसडीएम कार्यालय व वाटर वर्क्स में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने शीघ्र पेयजल की आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया।