मवाना: मेरठ करनाल हाईवे पर धन वाली पुलिया के सामने कार और बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार की हुई मौत, कार चालक मौके से फरार
Mawana, Meerut | Oct 28, 2025 सरूरपुर थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे स्थित धन वाली पुलिया के सामने तेज रफ्तार एक कर ने बाइक पर जा रहे एक युवक को टक्कर मारती है जिसमें युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल को मर्द कोशिश कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर को अपने कब्जे में ले लिया तथा मामले की जांच में छूट गई है