महेश्वर: मंडलेश्वर में 'नगर कीर्तन' से गूंजा 'एक ओंकार', नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे ने फूलों से किया स्वागत
सिख धर्म के संस्थापक और मानवता के महान संदेशवाहक, साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 556वें पावन प्रकाश पर्व (गुरुपर्व) के शुभ अवसर पर रविवार शाम ,6 बजे के लगभग नगर मंडलेश्वर भक्तिमय हो उठा। नगर में शोभायात्रा/विशाल नगर कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें समूचे सिख समाज सहित अन्य धर्मों के श्रद्धालुओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया ।