बलौदा: कोसमंदा गांव के तल्हा पारा में काली पूजा में निकाली गई भव्य झांकी, कल बुधवार से मड़ाई मेला का आयोजन
जांजगीर चांपा जिले के बलौदा विकास खंड के कोसमंदा गांव के तल्हा पारा में माता काली की प्रतिमा विराजित की गई है. इसे लेकर आज भव्य झांकी निकाली गई है और कल बुधवार से मड़ाई मेला का आयोजन किया गया है. यहां मिक्की माउस, झूला सहित अन्य दुकानें सज गई है। आपको बता दे कि मां काली सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा माता काली की प्रतिमा विराजित की गई है।