बैसि: बायसी में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व सम्पन्न, श्रद्धा और भक्ति का उमड़ा सैलाब
Baisi, Purnia | Oct 28, 2025 बायसी नगर पंचायत क्षेत्र सहित प्रखंड के सभी पंचायतों में सोमवार और मंगलवार को छठ महापर्व की भव्यता चरम पर रही। सोमवार की शाम हजारों श्रद्धालु महानंदा, कनकैई और परमान नदी के घाटों पर पहुंचकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किए। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी पूजा सामग्री के साथ सूर्य देवता की आराधना की और परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की लंबी उम्र तथ