निवाड़ी: निवाड़ी के वार्ड 15 लक्ष्मणपुरा में मुक्तिधाम न होने से ग्रामीण परेशान, खुले में अंतिम संस्कार करने को मजबूर
Niwari, Niwari | Nov 2, 2025 निवाड़ी। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 लक्ष्मणपुरा ग्राम के लोगों को आज भी एक बुनियादी सुविधा के अभाव में परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्राम में मुक्ति धाम (श्मशान घाट) न होने के कारण ग्रामीणों को अपने परिजनों का अंतिम संस्कार खुले आसमान के नीचे, अस्थाई जगहों पर करना पड़ रहा है। यह स्थिति लोगों के लिए भावनात्मक रूप से कष्टदायक है।