शुजालपुर: शुजालपुर मंडी में गेहूं ₹2811 और सोयाबीन ₹4830 प्रति क्विंटल तक बिका
सुजालपुर की कृषि उपज मंडी में गेहूं 2911रु क्विंटल और सोयाबीन रु 4830 क्विंटल तक बिका इसी के साथ कैसे उपज मंडी के कर्मचारी सुनील नाथ ने बुधवार शाम करीब 7:00 बजे जानकारी देते हो बताया कि सुजालपुर की कृषि उपज मंडी में चना सफेद 5200 रु से अधिकतम 95401रु क्विंटल, चना मौसमी 4800रु से अधिकतम 6200रु क्विंटल, मसूर 5801रु से अधिकतम 6660रु क्विंटल तक बिका