कुटुंबा: कुटुंबा के सिमरा बाजार में 5 साल से सड़क पर बह रहा नाली का पानी, लोग बोले- ऑफिस का चक्कर काटकर थक चुके, समाधान नहीं
कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत सिमरा बाजार में बीते करीब पांच वर्षों से सड़क पर नाली का गंदा पानी बहना स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। बाजार के मुख्य मार्ग पर लगभग 20 मीटर तक सड़क पर करीब एक फीट पानी जमा रहता है, जिससे आमजन का आवागमन बेहद कठिन हो गया है। प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है।