बोडला: छीरपानी जलाशय का ड्रोन से लिया गया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, लोग ले रहे आनंद
कबीरधाम के बोडला से महज सात किलोमीटर की दूरी पर छीरपानी जलाशय स्थित है। बांध की ऊंचाई 46.12 मीटर है। इसका विस्तार 1020.98 एकड तक फैला हुआ है। इस जलाशय का निर्माण अगस्त 1999 को हुआ था। मध्यम परियोजना के तहत बनी बांध की सुंदरता देखते ही बनती है। यहां हर प्रतिदिन पिकनिक मनाने के लिए लोग पहुंचते है।