राजसमंद: बिना मुंह के कुएं में गिरी गाय, ग्राम पंचायत से लोगों ने जताई नाराजगी
राजसमंद के एचडी ग्राम पंचायत के नौगाम में बिना मुंह के कुएं में एक गाय गिर गई। ग्रामीण किस योग से गाय को बाहर निकाला ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज करें कि उन्होंने कितनी बार ग्राम पंचायत को इसकी शिकायत की लेकिन किसी ने भी इस पर कार्रवाई नहीं की।