अलीगंज: बिल्सड गांव में बोरवेल में फंसे चार सांपों का सर्प मित्रों और वन विभाग ने घंटों रेस्क्यू कर वन में छोड़ा
Aliganj, Etah | Oct 6, 2025 सोमवार की दोपहर 2अलीगंज स्थित बिल्सड़ गांव में सोमवार को पुरानी बोरवेल में 4 जहरीले सांप मिले।ग्राम बिल्सड़ पछायां के राकेश दीक्षित के खेत में एक ट्यूबवेल है।राकेश दीक्षित के द्वारा अपने खेत में पूर्व में समर सेवल लगवाई जा चुकी है जिससे ये ट्यूबवेल वर्षों से बंद था।उन्होंने ट्यूबवेल को लंबे समय से बंद कर रखा था।