आगरा: सोते पुलिसकर्मी की जेब से शातिर ने निकाला पर्स, ATM से निकाले ₹45000, थाना ट्रांस यमुना में तैनात है
Agra, Agra | Sep 18, 2025 आगरा के थाना ट्रांस यमुना में तैनात मुंशी आरक्षी कुशल पाल चौधरी के साथ बड़ी चोरी, आवास पर आराम करते समय वर्दी से पर्स गायब, 3 हजार नकद व एटीएम से 45 हजार रुपए निकाले, वारदात सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस ने हफ्तेभर मुकदमा दर्ज नहीं किया, कमिश्नर से गुहार पर मामला दर्ज, लेकिन आरोपी अब भी फरार।